द्वारा ABP News
Charu Asopa Revelation: राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारु असोपा (Charu Asopa) की मैरिटल लाइफ हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. कभी इस कपल के बीच खूब प्यार देखने को मिलता है तो कभी इनके बीच झगड़ा देखने को मिलता है. कई बार तो राजीव और चारु के बीच ऐसा झगड़ा देखने को मिला जिसे देख हर किसी को यही लग रहा था कि अब ये शादी नहीं बच पाएगी. हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि चारु और राजीव की पर्सनल लाइफ में चलने वाली ये उठापटक खत्म हो चुकी है. पिछले कुछ सालों में जिस तरीके से इन दोनों के रिश्ते को बदलते हुए लोगों ने देखा है, उसे देखने के बाद ज्यादातर लोग इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट ही बता रहे हैं. कुछ लोगों का…