द्वारा ABP News
Rubina Dilaik Unknwon Facts: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों झलक दिखला जा 10 को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हुई नजर आ रही हैं. शो में रुबीना जबरदस्त परफॉर्मेंस करती हुई नजर आ रही हैं. झलक दिखला जा 10 में उन्हें मजबूत दावेदार में से एक माना जा रहा है. शोबिज़ इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले रुबीना दिलैक ने 2 ब्यूटी पेजेंट भी जीते थे. दरअसल रुबीना मिस शिमला 2006 और मिस नॉर्थ इंडिया 2008 रह चुकी हैं. साल 2008 में मिस नॉर्थ इंडिया का खिताब हासिल करने के बाद एक्टिंग की दुनिया में रुबीना ने कदम रखा था. रुबीना ने अपने करियर की शुरुआत छोटी बहू सीरियल से किया था.
उसके बाद रुबीना (Rubina) ना जाने कितने शो…