द्वारा ABP News
Ravivar With Star Pariwar: टीवी शो ‘रविवार विद स्टार परिवार’ ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. शो में स्टार प्लस शोज के सभी कलाकार मस्ती करते नजर आते हैं. यहां टीम बनाकर कलाकारों को गेम भी खेलने होते थे. इस हफ्ते ‘रविवार विद स्टार परिवार’ का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. चैनल के सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका लेटेस्ट प्रोमो भी जारी हो चुका हैं. इस बार स्टार प्लस के सुपरहिट स्टार्स अपनी परफॉर्मेंस से फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ाने वाले हैं. इमली, अनुपमा, बन्नी चाउ से लेकर अनुज कपाड़िया तक सभी जबरदस्त डांस और कॉमेडी करके दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं.
रविवार विद स्टार परिवार शो में…