द्वारा ABP News
Antara Srivastav Thankful Post: हाल में फिल्मी दुनिया के चहेते सितारे और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन (Raju Srivastav Demise) हो गया है. दिल्ली में दिवंगत हास्य कलाकार का अंतिम संस्कार भी हो गया है. पूरा देश अपने फेवरेट स्टैंड-अप कॉमेडियन के अचानक चले जाने से गमगीन है. सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव को याद कर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. परिवार के साथ दुख की इस घड़ी में राजू श्रीवास्तव के फैंस खड़े नजर आए है. बड़े-बड़े फिल्मी सितारों ने भी राजू को याद करके उनके साथ अपने किस्से साझा किए. इस बीच गजोधर भैया (Gajodhar Bhaiya) की बेटी अंतरा श्रीवास्तव (Antara Srivastav) ने सोशल मीडिया पर उन लोगों को धन्यवाद किया है…