द्वारा ABP News
Raju Srivastav last Rites: अपने मजेदार जोक्स से सभी को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. 21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव ने सुबह करीब 10:20 बजे आखिरी सांस ली. राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगम बोध घाट पर हुआ है. वह पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. राजू श्रीवास्तव के भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी है. राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर उनके भाई के घर दशरथपुरी में रखा गया था. जहां कई कलाकार उनके आखिरी दर्शन करने के लिए पहुंचे थे.
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को वर्कआउट करते दौरान हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था….