द्वारा ABP News
Top 5 Smartphones 2022: जून का महीना खत्म हो रहा है और जुलाई 2022 में नए स्मार्टफोन (New Smartphone) लॉन्च होने की अटकलें पहले से ही चल रही हैं. ब्रांड्स के दमदार स्मार्टफोन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अगले कुछ हफ्तों में नथिंग फोन (1), शाओमी 12 अल्ट्रा (Xiaomi 12 Ultra), आसुस के गेमिंग फ्लैगशिप (Asus Gaming Flagship), ROG फोन 6 जैसे स्मार्टफोन आने वाले हैं. इसके साथ ही iQOO Premium स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे. यहां जुलाई में लॉन्च होने वाले 5 कमाल के स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है.
1) आईक्यू 10 प्रो (iQOO 10 Pro)
कयासों की मानें तो iQOO का 10 प्रो जुलाई की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल रिलीज की तारीख की…