द्वारा ABP News
Aneri Vajani On Dating Harsh Rajput: स्टार प्लस (Star Plus) के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) में अनेरी वजानी (Aneri Vajani) ने जब एंट्री ली, तो उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला. इस शो में अनेरी (Aneri) ने अनुज (Anuj) की छोटी बहन की भूमिका निभाई थी. अब वो जल्द ही खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाली हैं. इन दिनों वो इस शो की शूटिंग में व्यस्त हैं. अनेरी को खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) की शूटिंग में काफी मजा भी आ रहा है. फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इस शो को होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं. अक्सर रोहित को देखा गया है कि वो अनेरी को खतरनाक स्टंट करने के लिए हिम्मत देते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान अनेरी (Aneri) ने बताया कि डर भी लगता है इसमें,…