द्वारा ABP News
OnePlus Nord 2T 5G: वनप्लस का भारत में ये अपकमिंग स्मार्ट फोन इससे पहले यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है. इस हैंडसेट के लॉन्च से पहले ही लोगों में इसका खुमार देखने को मिल रहा है. दरअसरल हैंडसेट को भारत में 27 जून को लॉन्च किया जाना है और इसे ब्रांड की ऑफिश्यल साइट पर लिस्ट कर दिया गया है. वनप्लस नोर्ड 2टी 5जी का डिजाइन (Oneplus Nord 2T 5G Design) और फीचर्स देख लोगों पहले ही इसे अपनी विश लिस्ट में एड कर चुके हैं. हालांकि अब स्मार्टफोन के लॉन्च में बहुत ज्यादा दिन नहीं हैं. साइट पर लिस्ट हुए फोन से ये साफ हो जाता है कि वनप्लस नोर्ड 2टी 5जी की कीमत (OnePlus Nord 2T 5G Price) कितनी होगी और ये कितने कलर में उपलब्ध होगा.
वनप्लस…