द्वारा ABP News
Scientists have found AR3038 Sunspot : सूरज हमारी गैलेक्सी का सबसे अहम हिस्सा है. इसी की वजह से पृथ्वी पर जीवन है, उजाला है. अब जब सूरज इतना अहम है, तो सूरज में होने वाली घटनाओं पर वैज्ञानिकों की कड़ी नजर रहती है. वैज्ञानिकों ने सूरज पर एक ‘विशाल सनस्पॉट’ देखा है. वैज्ञानिक इस सनस्पॉट पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं. इसका आकार पिछले 24 घंटों में दोगुना हो चुका है. वैज्ञानिकों के अनुसार, सोलर सर्फेस पर मौजूद यह अस्थिर पैच सीधे पृथ्वी की ओर मौजूद है. ऐसे में अगर यह फट जाता है तो सूर्य से पृथ्वी के रास्ते में एक सोलर फ्लेयर भड़क जाएगा.
सनस्पॉट क्या होता है?
सनस्पॉट सूर्य में मौजूद एक अंधेरा का एरिया है….