द्वारा ABP News
Google Map New Feature : गूगल एप बेहद काम की एक ऐसी ऐप है जिसका प्रयोग हर कोई करता है. इससे रास्ता भटके लोगो को रास्ते पर लाया जाता है. गूगल मैप के द्वारा उस रास्ते में मिलने वाले ट्रेफिक जाम और यात्रा के दौरान लगने वाले समय का भी पता चलता है. लेकिन अब गूगल मैप्स एक नया और शानदार फीचर लाया है जो आज के समय की बड़ी जरूरत पूरी करेगा.
क्या है यह नया फीचर?
Google Maps ने Air Quality Layer के नाम से एक नया फीचर अपनी ऐप में जोड़ा है इस नए फीचर के जरिये यूजर्स हवा की शुद्धता का पता लगा सकते हैं. यह फीचर अभी तक अमेरिका में सभी android और ios यूजर्स के डिवाइसेज में आ चुका है.
9To5Google की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस नए फीचर से यूजर्स को यह…