द्वारा ABP News
WWDC 2022: एपल ने अपने वार्षिक इवेंट WWDC (World Wide Developers Conference) में कई प्रोडक्ट लॉन्च किए, जिनमें सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों शामिल हैं. कंपनी ने M2 चिप के साथ 13-इंच मैकबुक प्रो (Macbook Pro) और मैकबुक एयर (Macbook Air) को लॉन्च किया. टेक की इस दिग्गज कंपनी ने यह भी बताया कि मैकबुक एयर और मैकबुक प्रो की भारत में क्या कीमतें रहेगी?
भारत में मैकबुक एयर की कीमत 119,900 रुपये (शिक्षा का लिए 109,900 रुपये) और मैकबुक प्रो की कीमत 129,000 रुपये (शिक्षा का लिए 119,900 रुपये) रहेगी. साथ ही, कंपनी ने 35W डुअल USB-C पोर्ट पावर एडॉप्टर की कीमत 5,800 रुपये तय की है.
खासियत
Apple MacBook Air M2 चिप के साथ लॉन्च किया गया है. 13 इंच के एपल मैकबुक प्रो को भी M2 चिप के…